चहनियां/चंदौली। चहनियां स्थित दुर्गा पूजा स्थल पर दुर्गा पूजा पांडाल बनाने की तैयारी कलकत्ता के कारीगरों द्वारा चल रहा है। जो इस बार वर्धमान के तोरङ्गो महाप्रभु मन्दिर के तर्ज पर पांडाल बन रहा है। सृजन ( छात्र संगठन ) परिवार द्वारा तैयारियां जोरों पर चल रही है।
चहनियां स्थित दुर्गा पूजा स्थल पर सृजन ( छात्र संगठन ) परिवार द्वारा विगत 25 वर्ष से दुर्गा पूजा समारोह मनाया जा रहा है । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 वे वर्ष में दुर्गा पूजा समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा। इसके लिए कार्यकर्ताओ द्वारा तैयारी जोरों पर चल रही है। वर्धमान के तोरङ्गो महाप्रभु मन्दिर के तर्ज पर भव्य पंडाल का निर्माण कलकत्ता के कारीगर उज्ज्वल व साथियों द्वारा किया जा रहा है । पंडाल के अंदर मां शेरो वाली पहाड़ व पानी के बीच महिसासुर का बद्ध करेंगी। सृजन परिवार के कोषाध्यक्ष जयशंकर जायसवाल ने बताया कि कलकत्ता के कारीगरों द्वारा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है । जो करीब 80 फीट ऊंचा पंडाल होगा। 21 अक्टूबर को स्थापना ब्राम्हणों द्वारा किया जायेगा व 25 अक्टूबर को विसर्जन गाजे बाजे के साथ दर्जनों लाग, हाथी,घोड़े,दर्जनों वाहन के साथ होगा । जिलाधिकारी महोदय द्वारा गाइड लाइन के साथ दुर्गा पूजा समारोह किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment