ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में निर्माण कार्य, फर्नीचर, दिव्यांग शौचालय विद्युत का कार्य जल्द पूर्ण कराएं- डीएम - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, October 21, 2023

ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में निर्माण कार्य, फर्नीचर, दिव्यांग शौचालय विद्युत का कार्य जल्द पूर्ण कराएं- डीएम

 जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न

मध्यान भोजन की गुणवत्ता व बच्चों की उपस्थिति हो शत प्रतिशत सुनिश्चित-डीएम



चंदौली।जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। 

       बैठक में निर्देश दिये सभी स्कूलों में कायाकल्प के अन्तर्गत आने वाले सभी पैरामीटरों पर कार्य करते हुए सभी को संतृप्त कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिन स्कूलों में कार्य रह गये हों उन स्कूलों की सूची बनाकर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए आगामी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। स्कूलों में प्राथमिकता के आधार पर बाउण्ड्रीवाॅल, फर्नीचर,दिव्यांग शौचालय, लाइटिंग आदि की सुविधायें की जायें।


 

      बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प, निपुर्ण भारत, डीबीटी आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी बच्चों को डीबीटी के माध्यम से दी जाने वाली धनराशि से लाभान्वित किया जाये, जिससे वह कपड़े, जूते आदि क्रय कर सके। उन्होंने स्पेशल एडूकेटर को निर्देश दिये कि विशेष बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाये, उनकी जरूरतों के अनुसार उनको शिक्षित किया जाये। जिलाधिकारी ने संबंधित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने निरीक्षण के टारगेटों को पूर्ण करें। बीएसए एवं समस्त एबीएसए अपने-अपने निरीक्षणों को समय से पूर्ण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चि करें। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अध्यापक अपनी उपस्थिति प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाय। 

      बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला दिव्यांग जन अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी गण एवं एडीओ पंचायत सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad