चकिया की रीता पाण्डेय ने पुनः किया गौरवान्वित, कई बार जीत चुकी हैं राज्य ICT पुरस्कार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, October 21, 2023

चकिया की रीता पाण्डेय ने पुनः किया गौरवान्वित, कई बार जीत चुकी हैं राज्य ICT पुरस्कार

चकिया। आज जबकि विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी ICT का प्रयोग अपरिहार्य हो गया है ऐसे में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) लखनऊ द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय आई.सी.टी. प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय बियासड़, चकिया, चंदौली की सहायक अध्यापिका सुश्री रीता पाण्डेय ने एक बार फिर अपनी मेहनत व काबिलियत के दम पर चयनित होकर विद्यालय एवं क्षेत्र का ही नहीं पूरे चंदौली जिले का गौरव बढ़ाया है। गौरतलब है कि विद्यालयीय शिक्षण अधिगम, ट्रेनिंग कार्यक्रमों और विभागीय कार्यों में आई.सी.टी. की जरूरत और परिणाम को देखते इसके प्रभावी कौशल, क्रियान्वयन और परिणाम को देखते हुए एस.सी.ई.आर.टी इस प्रतियोगिता को कई चरणों में कराता है।


 

जिसका अंतिम स्तर पर आयोजन पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन और क्रॉस प्रश्नोत्तरी के माध्यम से 7 से 11 अगस्त 2023 को लखनऊ में किया गया। इसमें ऑनलाइन कोर्स, क्यू आर कोड, दीक्षा पोर्टल के वीडियो, आई सी टी कार्ययोजना एवं विभिन्न विषयों में हो रहे आई सी टी इंट्रेग्रेशन से सम्बंधित प्रश्न भी प्रस्तुतिकरण के दौरान किये जाते हैं। इस अत्यंत प्रतिष्ठित मानी जाने वाली प्रतियोगिता में रीता पाण्डेय के चयन की खबर सुनते ही शिक्षक/शिक्षिकाओं में खुशी की लहर दौड़ गयी और लोगों ने व्यक्तिगत एवं ग्रुप के द्वारा बधाई दी। सुश्री रीता पांडेय जी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ चकिया की ब्लॉक अध्यक्ष होने के साथ साथ अन्य कई समाजसेवी संस्थाओं से जुड़कर लगातर गरीबों/पिछड़ों की मदद और ABVP से जुड़कर विद्यार्थियों के मदद का कार्य भी कर रही हैं और साथ ही साथ एस.सी.ई.आर.टी के मॉड्यूल डेवलपमेंट, ऑनलाइन शिक्षण प्रशिक्षण से सम्बंधित विषयवस्तु और वीडियो बनाने, राज्य एवं जिले स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों में योगदान साथ ही शिक्षिका एवं समाजसेवी की भूमिका में बेसिक शिक्षा परिषद का भी नाम रोशन कर रही हैं। अपने विद्यालय के सर्वांगीण विकास में भी इनका बहुत बड़ा योगदान है। आई.सी.टी. से सम्बंधित होलोग्राम, स्क्रीन इनलार्जर, मोबाइल एप, लैपटाप, प्रोजेक्टर का तो प्रयोग होता ही है नीति आयोग के सहयोग से विद्यालय में 50 टैबलेट के साथ साइबर लाइब्रेरी भी विकसित हो चुकी है जिसका बच्चे समय सारणी के अनुसार प्रयोग करते हैं। वह यह प्रतियोगिता कई वर्षों से जीत रही हैं। बधाई देने वालों में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री इम्तियाज खान, सकलडीहा ब्लॉक अध्यक्ष हरिशंकर मिश्रा, नियामताबाद ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, चकिया ब्लॉक महामंत्री संजय यादव, वेदप्रकाश सिंह, बिनोद त्रिपाठी एवं अन्य पदाधिकारी सहित जितेंद्र तिवारी, गंगाधर गोपाल, उपेंद्र नाथ सिंह, सुनिल पटेल, अभिषेक पाठक, सुनिल कुशवाहा, कृष्णा चौहान, अनुराधा, अनुपमा, ममता मिश्रा एवं कम्पोजिट विद्यालय बियासड़ का शिक्षक परिवार विशेष रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad