चहनियां।चंदौली नारी स्वालंबन एवं सुरक्षा को लेकर बलुआ पुलिस के देखरेख में नुक्कड़ नाटक का मंचन कस्तूरबा गांधी विद्यालय सकलडीहा के बच्चियों द्वारा किया गया । जिसमें बच्चियों ने नुक्कड़ नाटक में संदेश दिया।
शासन के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी राजेश राय के निर्देशन में बलुआ इंस्पेक्टर बिनोद मिश्रा के देखरेख में नारी स्वावलंबन व नारी सुरक्षा को लेकर कस्तूरबा गांधी विद्यालय सकलडीहा के बच्चियों द्वारा चहनियां चौराहे पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया । जिसमे बच्च्यो द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिये नारी सुरक्षा को बताया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने बच्चियों के प्रदर्शन पर शाबासी दी । बलुआ इंस्पेक्टर बिनोद मिश्रा ने कहा कि नारी सुरक्षा कैसे किया जाय । यदि महिला को परेशान किया जाता है तो निडर होकर कैसे पुलिस को बताएं यह बच्चियां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया।
इस दौरान भारी मात्रा में फोर्स भी तैनात रही ।
No comments:
Post a Comment