दो दिन पूर्व थाना धानापुर अन्तर्गत लूट की घटना का हुआ पर्दाफाश, ग्राहक बन कर फोटो शूट कराने के बहाने कैमरा लूटने की रची गई थी साज़िश - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, October 10, 2023

दो दिन पूर्व थाना धानापुर अन्तर्गत लूट की घटना का हुआ पर्दाफाश, ग्राहक बन कर फोटो शूट कराने के बहाने कैमरा लूटने की रची गई थी साज़िश

धानापुर। क़स्बा स्थित डी के मोबाइल शॉप से दो दिन पूर्व कैमरा लूट का खुलासा स्थानीय पुलिस ने कर दिया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई एवं घटित घटनाओं के अनावरण व अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विनय कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी महोदय सकलडीहा राजेश कुमार राय के नेतृत्व में थानाध्यक्ष धानापुर प्रशान्त कुमार सिंह मय टीम को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 147/2023 धारा 394 भादवि में अभियुक्तगणों की पतारसी सुरागरसी का प्रयास के क्रम में रास्ते/मार्केट में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा था। कि उसी क्रम में अभियोग में उस समय सफलता मिली जब मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित संदिग्ध बाल अपचारी व अभियुक्त अजय चौहान पुत्र तुलसी चौहान निवासी ग्राम धानापुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली से हिकमत अमली से पूछताछ में अपने द्वारा किये गये जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया गया कि -  मैं (बाल अपचारी) तथा मेरे साथी सन्दीप यादव पुत्र निर्मल यादव निवासी ग्राम सिहावल थाना धानापुर जनपद चन्दौली, अभिमन्यु सिंह उर्फ श्वेत सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी ग्राम महेशी थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली व शिवम चौबे उर्फ हण्टर पुत्र सिंघा चौबे निवासी ग्राम धरहरा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली ने मिलकर DSLR कैमरा लूटने का एक सुनियोजित प्लान बनाया। प्लान के तहत मैं (बाल अपचारी) तथा साथी अजय पुत्र तुलसी चौहान नें धानापुर कस्बा स्थित डीके मोबाईल के मालिक को फोन करके फोटो शूट करने हेतु बताया तो वहां से एक व्यक्ति को कैमरे के साथ फोटो शूट करने के लिये भेजा जिसे हम लोग अपने साथ चहनिया धानापुर मार्ग पर ले गये जहां उससे फोटो शूट कराने लगे तथा प्लान के तहत मेरे साथी सन्दीप यादव, अभिमन्यु सिंह उर्फ स्वेत सिंह व शिवम चौबे उर्फ हण्टर जो कुछ दूर पर थे , तो मैं अपने साथी सन्दीप यादव पुत्र निर्मल यादव निवासी ग्राम सिहावल थाना धानापुर को लगातार फोन से लोकेशन दे रहा था तथा सूफियान कोचिंग के पास रायपुर पुलिया पहुंचकर मैं पेशाब करने के बहाने गाड़ी रूकवाकर दूसरे तरफ पेशाब करने चला गया तथा मेरे साथी सन्दीप यादव , अभिमन्यु सिंह उर्फ श्वेत सिंह व शिवम चौबे उर्फ हण्टर बिना नम्बर प्लेट की अपाचे से आये और कैमरामैन सुजीत मौर्या जो सड़क पर कैमरा बैग लेकर खड़ा था उसे असलहा दिखाकर डराये तथा तीन चार थप्पड़ मारकर उससे कैमरा व बैग छीन कर भाग गये। बाद में हम लोगों ने बैग व कैमरा को छिपाकर रख दिये थे।  अभियुक्तगण व बाल अपचारी के निशानदेही पर लूट के बैग व कैमरे को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। मौके से अभियुक्तगण 1.अजय पुत्र तुलसी निवासी ग्राम धानापुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली, 2. सन्दीप यादव पुत्र निर्मल यादव निवासी ग्राम सिहावल थाना धानापुर जनपद चन्दौली 3.एक बाल अपचारी की निशानदेही पर प्राप्त कैमरा व बैग को  पुलिस ने कब्जे मे ले लिया तथा अभियुक्तगण व बाल अपचारी को हिरासत पुलिस में लिया गया। तथा वांछित अभियुक्तगण अभिमन्यु सिंह उर्फ श्वेत सिंह व शिवम चौबे उर्फ हण्टर की तलाश की जा रही है। 


 

अभियुक्तगण व बाल अपचारी के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 



नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त/बाल अपचारी-

1. अजय चौहान पुत्र तुलसी चौहान निवासी ग्राम धानापुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली 

2. सन्दीप यादव पुत्र निर्मल यादव निवासी ग्राम सिहावल थाना धानापुर जनपद चन्दौली

3. बाल अपचारी 

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास –

1. मु.अ.सं. 147/2023 धारा 395/412/120बी भादवि थाना धानापुर जनपद चन्दौली


वांछित अभियुक्त अभिमन्यु सिंह उर्फ श्वेत सिंह का अपराधिक इतिहास

1. मु.अ.सं. 147/2023 धारा 395/412/120बी भादवि थाना धानापुर जनपद चन्दौली

2. मु.अ.सं. 012/2023 धारा 392/411 भादवि थाना धानापुर जनपद चन्दौली

3. मु.अ.सं. 154/2020 धारा 323/506 भादवि थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली 

4. मु.अ.सं. 109/2022 धारा 323,325,504,506 भादवि थाना धानापुर जनपद चन्दौली 

अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


इस गिरफ्तारी व बरामदगी करने  वाली पुलिस टीम में प्रशान्त कुमार सिंह- थानाध्यक्ष थाना धानापुर, शिवबाबू यादव - चौकी प्रभारी नगवां थाना धानापुर, आशीष कुमार, शिवा सोनकर लोग रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad