इलिया । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष सुनील कुमार चतुर्थ,महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के निर्देश पर तथा अपर जनपद न्यायाधीश पूर्णकालिक सचिव ज्ञान प्रकाश शुक्ला महोदय के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति तहसील चकियां के तहसीलदार सचिव सुरेश चंद्र महोदय के संरक्षण मे 04 अक्टूबर को किसान इंटर कालेज सैदूपुर मे पारा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ स्वच्छता एवं जागरुकता रैली निकाली गई ।जिसका पुलिस चौकी प्रभारी सैदूपुर के दुर्गा दत्त सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किए हाथों में स्वच्छता के स्लोगन लिए लोगों को बताया कि साफ सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है हमारे जीवन का प्राथमिकता स्वच्छता जरूरी है क्योंकि साफ सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं।
स्वच्छता अभियान का अर्थ है सफाई से रहने की आदत होनी चाहिए जिससे शरीर स्वस्थ रहता है वहीं स्वच्छता तन और मन के खुशी के लिए आवश्यक है स्वच्छता सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में अवश्य ही सामिल करना चाहिए राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने कहा था स्वच्छता ही सेवा हैं हमारे देश के लिए हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरूरत है गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती है हमें व्यक्तिगत और आसपास भी सफाई अवश्य करनी चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करनी चाहिए स्वच्छता के प्रति एक सराहनीय कदम है वातावरण को शुद्ध रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए लोगों को संदेश दिया गया। रैली स्कूल से पुलिस चौकी सैदूपुर बाजार से होते हुए सरैयां से होते हुए वापस होकर किसान इंटर कालेज मैं आकर स्वच्छता की प्रतिज्ञा दिला कर के रैली को समाप्त किया गया।
जिसमें पैरा लीगल वालंटियर प्रीति शर्मा,अंजु शर्मा, रजनीश कुमार, कृष्णानंद सिंह कुमार,प्रेम कुमार,राजकुमारी,सरिता देवी, सराफूद्दीन अंसारी,रबी प्रकाश सिंह,वरुण दूवे, अभिषेक कुमार सिंह,छाया रानी,रामअशीष,मोहन, अर्चना,अमृता,विनय कुमार, राम दुलार एवं वरिष्ठ अध्यापक प्रदीप कुमार सिंह, राम प्रकाश राय, दिलीप सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, करुणापति शुक्ला, सुरेंद्र जी एवं छात्र गिरीश कुमार शर्मा ,अखिलेश, सत्य प्रकाश, छात्राएं स्नेहा सृष्टि ,काव्य प्रतिमा, प्रेरणा, खुशबू ,खुशी तथा अन्य विद्यालय के छात्र छात्राये उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment