डेंगू संक्रमित रोगियों का सफल इलाज - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, October 31, 2023

डेंगू संक्रमित रोगियों का सफल इलाज



एलोपैथी या किसी भी अन्य चिकित्सा पद्धति में डेंगू बुखार एवं इसके दुष्परिणामों 

[घटते प्लेटलेट्स, जो जानलेवा साबित हो रहे हैं, हड्डी टूटने जैसा असहनीय दर्द तथा बेहद शारीरिक व मानसिक कमजोरी आदि] का कोई सफल इलाज़ नहीं है।



हमनें कई आयुर्वेदिक रस-भस्मों व वनौषधियों के एक्सट्रेक्ट को मिलाकर एक औषधि तैयार की और मरीजों को इस्तेमाल कराया तो आश्चर्यजनक परिणाम सामने आए और दूसरे दिन से ही बुखार आनी बन्द हो गई, असहनीय दर्द में भी पहले दिन से ही 50% से 70% तक फायदा महसूस हुआ तथा मरीज की कमजोरी भी दूसरे दिन के अन्त तक लगभग समाप्त हो गई। प्लेटलेट्स घटने की नौबत ही नहीं आई, क्योंकि पहले दिन से ही हमारी अंवेषित औषधियों का सेवन शुरू किया गया था।


यह पोस्ट मैंने इसलिए लिखा है ताकि अब किसी भी व्यक्ति की डेंगू संक्रमण से मौत न हो।



इन दिनों बिहार समेत देश के कई राज्यों में डेंगू संक्रमण ने अपना भयंकर तांडव मचा कर अकाल मृत्यु का कारण बना हुआ है।


हमारी सेवालय आयुर्वेदिक थेरेपी सेंटर, जमालपुर से कोरोना, डायबिटीज, जोङों के दर्द व अन्य रोगों का इलाज कराये हुए कई पुर्ववर्ती मरीजों के बार बार आग्रह करने पर आखिर हमनें यह औषधि अंवेषित कर ली और ट्रायल्स में इसका उपरोक्त प्रभाव सामने आया है।

इसी तरह की एक औषधि हमनें वायरल फीवर के लिए भी तैयार की है।

यह अंवेषण कार्य व्यापारिक उद्देश्यों के लिए नहीं बल्कि जन सामान्य के प्राण रक्षार्थ किया गया है। इसलिए जिन रोग ग्रसित लोगों के पास पैसा है वे इसका मूल्य चुकावें और जिनके पास नहीं है वैसे लोग भी इसका सेवन करके अपने प्राणों की रक्षा करें।



जिन्हें आवश्यकता हो वो व्यक्ति हमसे संपर्क कर सकते हैं।

संपर्क सूत्र

अंवेषक डाॅॅः ए.के.शर्मा

नैशनल रिसर्चर आफ आयुर्वेद

7360052224



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad