सकलडीहा। चंदौली क्षेत्र के सहरोई गांव के मुख्य मार्ग पर खुली नाली दुर्घटना को दावत दे रही है।
वही आवा गमन करते समय अक्सर ग्रामीण गिर का चोटिल हो जा रहे हैं इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है सहरोई गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास सीसी रोड के बीच में नाली का निर्माण वर्षों पूर्वक कराया गया था लेकिन नाली का ढक्कन महिनो से जगह-जगह टूट जाने के कारण ग्रामीण आवा गमन करते समय गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। रात के अंधेरे में ग्रामीणों का चलना उक्त मार्ग पर दूभर हो गया है शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी पूरी तरह अंजान बने हुए हैं इसको लेकर गांव के रामनिवास मिश्रा जगत चौहान गुलाबचंद प्रदीप मिश्रा सहित तमाम लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है।
No comments:
Post a Comment