चहनियां/चंदौली। महुअरकला स्थित राहुल इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल में राहुल ग्रुप ऑफ विद्यालय के सचिव राहुल आर तिवारी ने क्लास नर्सरी से 12 वी तक छात्र छात्राओं को निशुल्क ड्रेस का वितरण किया गया। ड्रेस पाकर बच्चे खुश हो गये।
इस अवसर पर सचिव राहुल आर तिवारी ने कहा कि सभी बच्चो से मेरा और मेरे परिवार लगाव है। इसलिए ग्रुप के चेयरमैन ने ड्रेस निशुल्क वितरण करने का निर्देश दिया है। यह हर साल होगा । जिससे बच्चो का कुछ तो बचेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान एक मन्दिर है जहाँ बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है। इन पर बेवजह दबाव नही बनाया जायेगा। प्रधानाचार्य बृजेश सिंह ने अपने मार्ग दर्शक और संस्था के सचिव को सभी बच्चो को निशुल्क ड्रेस देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान राहुल नॉलेज सिटी के निदेशक डॉ0 एस बी तिवारी,प्रबंधक आनन्द तिवारी"सोनू", पालटेक्निक कालेज के प्राचार्य परमात्मा वर्मा विद्यालय के प्राचार्य डीसी पाण्डेय, आइटीआइ कालेज के प्राचार्य बिनोद चौधरी,अजीत पाठक,मन्टू सिंह,ईश्वर सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment