पुलिस टीम द्वारा नाजायज गाँजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, October 21, 2023

पुलिस टीम द्वारा नाजायज गाँजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

डीडीयू(मुग़लसराय)। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा नशा मुक्ति के तहत चलाये गये अभियान के तहत गांजा तस्करो की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय दिन दयाल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा प्राइमरी पाठशाला ताहिरपुर के पास रोड के किनारे एक व्यक्ति को नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त से उसका नाम पूछने पर अपना नाम  केशव बिन्द पुत्र स्व0 शिवमूरत बिन्द निवासी ग्राम बरौझी थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र करीब 44 वर्ष  बताया तथा उसके पास से 700 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ । उक्त बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


 

इस गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय, राजेश कुमार सिंह, जयप्रकाश यादव, कल्लन यादव, रामप्रकाश पाण्डेय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad