चकिया चंदौली। स्थानीय ब्लॉक शहाबगंज के अंर्तगत मुबारकपुर और चकिया क्षेत्र कई जगहों पर दूर्गा पूजा मनाया जा रहा है ऐसे में श्री श्री नव ज्योति दुर्गा पूजा समिति द्वारा नवरात्रि के नौ दिन धूम धाम से मनाया जाता है। अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि मुबारकपुर में हर साल नवरात्रि के नौ दिन धूम धाम से दुर्गा पूजा मनाया जाता है।
नवरात्रि के नव दिन रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं राम लीला प्रदर्शन किया जाता है। दुर्गा पूजा देखने के लिए आस पास के ग्रामीणों की खूब लगती है भीड़। झालर बत्ती, रोड लाइट से सजा पंडाल आस पास सजी चाट जलेबी की दुकान लोग खूब उठा रहे आनंद। प्रबंधक कमला विश्वकर्मा, मनोज वकील, संकठा प्रसाद, श्यामधार वैध , हीरा यादव , सदानंद विश्वकर्मा, राम प्रसाद, प्रमोद यादव, अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष बलिराम प्रसाद, जितेंद्र जायसवाल, हितेश यादव, मुलायम प्रजापति, त्रिभुवन यादव , सौरभ यादव, राकेश यादव, सदस्य विकास यादव , संदीप बघेल ,रिशु प्रजापति, विशाल यादव, दिग्विजय , कन्हैया इत्यादि ।
No comments:
Post a Comment