थाना मुगलसराय एवं थाना बलुआ अन्तर्गत मिले शव के सम्बन्ध में खुलासा - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, October 28, 2023

थाना मुगलसराय एवं थाना बलुआ अन्तर्गत मिले शव के सम्बन्ध में खुलासा

 चन्दौली(मीडिया टाइम्स)।

1- थाना मुगलसराय अन्तर्गत मुहम्मदपुर जी0टी0 रोड़ स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 45-48 वर्ष का शव बरामद हुआ है। मृतक के शरीर पर कहीं भी जाहिरा चोट का निशान नहीं है। मृतक विक्षिप्त व बीमार था‌। काफी दिनों से घूम-घूम कर मांग कर खाता पीता व कहीं भी स्थान मिलने पर वहीं रहा करता था। शव को थाना स्थानीय पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।


 

2- थाना बलुआ अन्तर्गत टांडा कला गंगा नदी घाट पर एक अज्ञात युवक उम्र लगभग 18-20 वर्ष का शव बरामद हुआ है। शव गंगा नदी में कहीं से बह कर आया है जो 6-7 दिन पुराना है। शव को थाना स्थानीय पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास सहित अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad