चन्दौली(मीडिया टाइम्स)।
1- थाना मुगलसराय अन्तर्गत मुहम्मदपुर जी0टी0 रोड़ स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 45-48 वर्ष का शव बरामद हुआ है। मृतक के शरीर पर कहीं भी जाहिरा चोट का निशान नहीं है। मृतक विक्षिप्त व बीमार था। काफी दिनों से घूम-घूम कर मांग कर खाता पीता व कहीं भी स्थान मिलने पर वहीं रहा करता था। शव को थाना स्थानीय पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
2- थाना बलुआ अन्तर्गत टांडा कला गंगा नदी घाट पर एक अज्ञात युवक उम्र लगभग 18-20 वर्ष का शव बरामद हुआ है। शव गंगा नदी में कहीं से बह कर आया है जो 6-7 दिन पुराना है। शव को थाना स्थानीय पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास सहित अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
No comments:
Post a Comment