सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों/शराब का सेवन करनें व अराजकता उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध चलाया गया अभियान - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, October 23, 2023

सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों/शराब का सेवन करनें व अराजकता उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध चलाया गया अभियान

 पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों/शराब का सेवन करनें व अराजकता उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध चलाया गया अभियान

160 से अधिक व्यक्तियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

कार्यवाही के साथ ही मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव के प्रति किया गया जागरूक,ऐसे लोगों के विरुद्ध चेकिंग व कार्यवाही लगातार आगे भी रहेगा जारी



 चकिया।  पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों/शराब का सेवन करनें तथा अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। चलाए गए अभियान के दौरान मुगलसराय 14, अलीनगर 12, चंदौली 17, सैयदराजा 16, चकिया 32, चकरघट्टा 01, नौगढ़ 02,  कंदवा 06, धानापुर 09, धीना 14,  सकलडीहा 06, शहाबगंज 05, बबुरी 03, बलुआ 21, इलिया 02 (कुल =160) लोगों के विरुद्ध 34 P. Act./290 IPC के तहत कार्यवाही की गयी।


 

चन्दौली पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध मात्र कार्यवाही ही नहीं कर रहीं बल्कि ऐसे सभी लोगों को मादक पदार्थों /शराब के सेवन से होने वाले आर्थिक व शारीरिक हानि के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा व परिवार के सदस्यों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के सम्बन्ध में विधिवत जागरूक किया जा रहा तथा आगे से मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है।


 

पुलिस अधीक्षक चन्दौली महोदय  द्वारा जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारीगण को यह अभियान लगातार चलाते हुए कार्यवाही किये जाने के साथ ही लोगों को जागरूक किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। यह अभियान निरन्तर पूरे जनपद में चलाया जाता रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad