धोखाधड़ी कर अपने खाते में पैसा लेने वाले युवक ने अपने बचाव व पीड़ित पर दबाव बनाने के लिए अपनी मां को अपने अपहरण की दी थी झूठी खबर - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, October 23, 2023

धोखाधड़ी कर अपने खाते में पैसा लेने वाले युवक ने अपने बचाव व पीड़ित पर दबाव बनाने के लिए अपनी मां को अपने अपहरण की दी थी झूठी खबर

 अपराधियों के विरुद्ध चन्दौली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी

घटित घटनाओं के खुलासा एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी अल्प समय में की जा रही,थाना कंदवा पर पंजीकृत अपहरण का अभियोग निकला फर्जी

सर्विलांस एवं थाना कंदवा पुलिस टीम के तत्परता एवं सार्थक प्रयास से घटना का हुआ खुलासा



  चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में वांछित अभियुक्त/वारण्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी  सदर रामबीर सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्यामा तिवारी के गठित टीम द्वारा थाना कन्दवा में दिनाँक 22.10.2023  को पंजीकृत मु0अं0स0 95/2023 धारा 364क/343 भा0द0वि से सम्बंधित अपहृत इशू पाण्डेय पुत्र स्व0 नरायन पाण्डेय निवासी ग्राम चारी थाना कन्दवा जनपद चन्दौली को सर्विलांस टीम की लोकशन के आधार पर जमानिया स्टेशन से बरामद किया गया जो कि मु0अ0सं0 96/2023 धारा 419/420/406/506 भा0द0वि व 66 डी आई.टी एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त है, अभियुक्त इशू पाण्डेय उपरोक्त को बरामद कर थाने लाकर शांति व्यवस्था के क्रम में गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।



इस पूछताछ विवरण में-:-

इशू पाण्डेय पुत्र स्व0 नरायन पाण्डेय निवासी ग्राम चारी थाना कन्दवा जनपद चन्दौली उम्र 28 वर्ष बदरियाफ्त पूछने पर बताया कि साहब मै मु0अ0सं0 96/2023 धारा 419/420/406/506 भा0द0वि व 66 डी आई.टी एक्ट से सम्बंधित वादी मुकदमा संजय यादव पुत्री लालधारी यादव निवासी ग्राम गोडसरा पो0 मुगमास थाना कोपागंज जिला मऊ के घर वालों को जमीन पिता के नाम कराने को लेकर धोखाधड़ी व जालसाजी तथा अपने विश्वास में लेकर उनके परिवारवालों के खाते से 1,04500 रुपया अपने मोबाइल में पेटीम व गुगल पे के माध्यम से करा लिया था जब उनके परिवार वाले को शक हुआ मुझसे पैसा मांगने लगे तब मै उनपे दबाव डालने के लिये मै अपनी मां को फोन कर झूठ बताया कि मुझे संजय यादव पुत्री लालधारी यादव निवासी ग्राम गोडसरा पो0 मुगमास थाना कोपागंज जिला मऊ के द्वारा अपहरण कर लिया गया है तथा फिरौती में पैसे माँग रहे है तब मेरी माँ व मौसी नीलम पाण्डेय ने थाने पर जाकर मु0अ0सं0 95/2023 धारा 364क/343 भा0द0वि में अपहरण व फिरौती का मुकदमा लिखवाई थी मुझे नही पता था कि मेरे विपक्षी संजय यादव पुत्री लालधारी यादव निवासी ग्राम गोडसरा पो0 मुगमास थाना कोपागंज जिला मऊ द्वारा भी थाना कन्दवा में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

इस गिरफ्तारी में पुलिस टीम का विवरण, श्यामा तिवारी, रामभवन यादव, संजय मिश्रा, मनीष यादव, रुबी सिंह थाना कन्दवा जनपद चन्दौली उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad