जनपद चन्दौली के थाना शहाबगंज द्वारा महिला शसक्तीकरण मिशन शक्ति दीदी अभियान के तहत बालिकाओं व युवतियों को अश्लील गाने व फब्तियां कसने वाले एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद मे महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के साथ साथ इनके विरूद्ध रोकथाम अपराध व मिशन शक्ति दीदी अभियान के तहत बालिकाओं व महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर आते जाते रास्ते मे अश्लील गाना गाने, बोली बोलने तथा फब्तियां कसने वाले व्यक्तियों व शोहदों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन महोदय व क्षेत्राधिकारी महोदय चकिया के निर्देशन मे मिशन शक्ति दीदी के तहत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष शहाबगंज मिर्जा रिजवान अली बेग के कुशन नेतृत्व मे बालिकाओं व युवतियों को देखकर अश्लील गाना गाने व फब्तियां कसने वाले शोहदे को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना शहाबंगज पर मु0अ0सं0 121/2023 धारा 294 भा.द.वि. का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
इस गिरफ्तारी करने वाली टीम में मिर्जा रिजवान अली बेग,थानाध्यक्ष शहाबगंज, आनन्द कुमार प्रजापति, अनिल कुमार सिंह, ज्ञान सिंह पाल, दीपक कुमार, रीतू मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment