बाइक की चपेट में आने से रामलीला देखने जा रहे फल विक्रेता की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, October 19, 2023

बाइक की चपेट में आने से रामलीला देखने जा रहे फल विक्रेता की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सकलडीहा। कस्बा के तेन्दुईपुर के राजस्व गांव सिरोहुपुर निवासी 52 वर्षीय गोबिंद राजभर फल विक्रेता की बुधवार की देर शाम अलीनगर तिराहा के समीप बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल होगये। आनन फानन में सूचना मिलने पर परिजन सकलडीहा सीएचसी ले गये। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गयी है।

 


सिरोहुपुर के स्व. मूसे राजभर के तीन पुत्र है। सबसे छोटा पुत्र 52 वर्षीय गोबिंद राजभर ठेला पर फल बेचकर परिवार की भरण पोषण करते थे। गोबिंद राजभर दो पुत्र गोपी किशन और एक पुत्री खुसबू है। बुधवार की देर रात करीब पौने दस बजे दुकान बंद करके रामलीला देखने के लिये जा रहे थे। इसी बीच सकलडीहा अलीनगर तिराहे के पास बाइक सवार के धक्के से गंभीर रूप से घायल होगये। घटना के बाद बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार होगया। आनन फानन में परिजनों को सूचना मिलने पर सकलडीहा सीएचसी ले गये। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गयी। इस बाबत कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर बाइक को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई शुरू कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad