कृषि कार्यालय के सामने रवि महाअभियान 2023 प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, October 19, 2023

कृषि कार्यालय के सामने रवि महाअभियान 2023 प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 चांद(मीडिया टाइम्स)। प्रखंड में कृषि कार्यालय के सामने रवि महाअभियान 2023 प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम किया गया।


 

जिसमें प्रखंड प्रमुख अनिल सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण साहू जी प्रखंड की कृषि पदाधिकारी सरोज कुमार जी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अनीष कुमार बरिय वैज्ञानिक डॉक्टर सुरेंद्र सिंह अधौरा डॉक्टर संजय जी परी वैज्ञानिक अधौरा ए डी ईए कैमूर तथा प्रखंड के अलग-अलग पंचायत से मुखिया तथा किसान मौजूद थे।

 


जहां पर उन लोगों द्वारा बताया गया दलहनी तथा तिलहनी फसल का व्यवस्था किसानों को कराया जाएगा तथा सहायक निदेशक कैमूर द्वारा बताया गया कृषि यांत्रिक योजना के तहत किसी भी यंत्र को खरीदने पर 40 से 50 परसेंट सब्सिडी मिलेगी। इसके लिए पहले जो किसानों से एलपीसी मांगा जा रहा था वह अब नहीं लिया जाएगा अगर किसान के पास जमीन की रसीद है तो किसान  कृषि यंत्र के लिए  आवेदन कर सकता है तथा 20000 का कोई भी यंत्र बिना रसीद के मिल जाएगा लेकिन पंपसेट में 50 डिसमिल जमीन किसी के पास होनी चाहिए तथा ₹8000 का सब्सिडी मिलेगा। इसी क्रम में 18 से 20 एचपी का ट्रैक्टर के लिए 50 डिसमिल जमीन होनी चाहिए तथा रोटावेटर या अन्य कृषि यंत्र लेने के लिए उसे व्यक्ति के पास ट्रैक्टर रहना अनिवार्य होना चाहिए आवेदन शुरू हो चुका है इच्छुक किस आवेदन कर अबकी बार लॉटरी सिस्टम से सबको मिलेगा। पहले आओ और पहले पाओ वाली नीति थी जिसे समाप्त कर लॉटरी सिस्टम कर दिया गया है तथा डॉक्टर संजय सिंह अधूरा द्वारा बताया गया गेहूं की वैरायटी में इस वक्त डी बी डब्ल्यू तथा कारण वंदना तथा सरसों के बीज में आर एच 749 तथा आर एच 725 उपलब्ध कराया जाएगा 3 घंटा चलने के बाद सभी किसानों को मिट्टी के बारे में बताया गया तथा खाद का उपयोग करना बताया गया कंपोस्ट खाद पर जोर देते हुए रासायनिक खातों का प्रयोग ना किया जाए जिससे खेत अपनी उर्वरा शक्ति को दें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad