नौगढ़। पशु क्रूरता अधिनियम के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक चंदौली डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देश पर नौगढ़ थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति एक टीम गठित कर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही अभी सूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति व वाहन को रोकथाम के लिए क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे कि इस दौरान नौगढ़ थाने के वांछित अभियुक्त मुकेश राजभर पुत्र दुलारे राजभर निवासी ग्राम रामगढ़ थाना चांद कैमूर भभुआ बिहार उम्र 27 वर्ष को गहिला बाबा मजार के पास से एक आदत देसी तमंचा 315 बोर व एक आदर्श जिंदा कारतूस 315 बोर संघ गिरफ्तार कर विधि कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
इस टीम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति उप निरीक्षक अवधेश सिंह उप निरीक्षक लल्लन राम बिना उपनिरीक्षक ओम प्रकाश सिंह कांस्टेबल विशाल वर्मा कांस्टेबल अशोक यादव कांस्टेबल रोहित यादव सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment