अवैध तरीके से संचालित हो रहे आरव अल्ट्रासाउंड सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग के टीम ने मारा छापा अवैध पाए जाने पर तुरंत कर दिया गया सील, जिलाधिकारी के निर्देश पर हुईं जांच
नौगढ़। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश पर कस्बा नौगढ़ में संचालित आरव अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया। बगैर पंजीकरण कराए ही संचालित करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई। सोमवार को सायं काल स्वास्थ्य विभाग की टीम नोडल आंफिसर डॉ संजय कुमार सिंह की अगुवाई में यूनियन बैंक नौगढ़ के पास आरव अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा। पंजीकरण न होने के कारण अधिकारियों ने उन्हें सील कर दिया। जांच करने आये अधिकारियों में जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी अमित कुमार पांडे व अन्य स्वास्थ कर्मी मौजूद रहे।
सीएमओ डॉ. युगल किशोर राय ने बताया कि जिस एमओआईसी (मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज) के क्षेत्र में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित होता पाया जाएगा, उन्हें इसके लिए जिम्मेदार माना जाएगा। इसकी चेतावनी सभी एमओआईसी को दे दी गई है। दशहरा के बाद सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर और डाइग्नोस्टिक सेंटर की अभियान चलाकर जांच की जाएगी। जो सेंटर अवैध मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
No comments:
Post a Comment