चन्दौली ( मीडिया टाइम्स )। जनपद के चकिया तहसील के सैदुपुर शाखा से बड़ौदा यु0 पि0 बैंक के शौजन्य से ग्राम सभा मुबारक पुर मे पंचायत भवन पे जन चौपाल व जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कीया गया।
जीस वित्तीय समावेशन विभाग क्षॆत्रीय कार्यालय चन्दौली से क्षॆत्रीय प्रबंधक प्रेम कुमार सिंह जी व FLC वीरेंद्र कुमार भारती जी ने बैंक के द्वरा दिजाने वाली सारी सुविधाऒ के बारे में विधिवत जान कारी दी गयी जैसे- कीसान क्रेडीट कार्ड लोन. मछली पालन. गाय. भैस. दुकान.एवं सभी प्रकार के रोजगार के लीये बैंक के द्वरा लोन दिया जायेगा।
और साथ.सामाजिक सुरक्षा बिमा योजना जैसे. अटल पेंशन योजना. जीवन ज्योति बीमा. सुरक्षा बिमा योजना.एवं महीलाओ के द्वरा चलाये जा रहे स्वम सहाता समुह के लीयॆ प्रोतसाहन राशी का भी वितरण कीया गया जिसमे गाँव के लोगों ने खुब बड़-चढ़ के हिस्सा लिए।
इस कार्यक्रम का संचालन सोनहूल ब्रान्च मैनेजर अरविन्द कुमार जी ने कीया संयोजक संजीवनी विकाश फ़ाउनडेशन से इरफ़ान अंसारी जी ने क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेम कुमार सिंह जी सम्मानित करने का कार्य किया वही उपस्तीथ अन्य सहयोगी एवं ग्रामीण. बैंक मित्र SVF मनोज कुमार सिंह ग्राम प्रधान असगर अली, संदीप कोटेदार, नितेश,सचिन,हीरालाल, जय प्रकाश, सहीत समस्त ग्रामवासी मौजुद थे।
No comments:
Post a Comment