धनतेरस के दिन बाजारों मे रहा चलह पहल, आभूषण एवं बर्तनों की दुकानों पर महिलाओं की रही भीड़ - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, November 10, 2023

धनतेरस के दिन बाजारों मे रहा चलह पहल, आभूषण एवं बर्तनों की दुकानों पर महिलाओं की रही भीड़

शिकारगंज ( मीडिया टाइम्स ) क्षेत्र हेतिमपुर बाजारों में धनतेरस को चहल पहल देखने को नजर आया।


मानवताओं के अनुसार धनतेरस  दो शब्दों से मिलकर बना है धन और तेरस का जिसका अर्थ तेराह गुना  करना ऐसी मान्यता धनतेरस के दिन आप जो जो भी सामान खरीदते हैं उसकी 13 गुना वृद्धि होती है ऐसी मान्यता मानी जाती है शास्त्र के अनुसार इसी दिन भगवान धनवंतरी का जन्म हुआ था लोगों ने इस त्यौहार के रूप में मानने लगे जो आज के दिन खरीदारी करते हैं जो शुभ माना जाता है।


हेतिमपुर ,शिकारगंज ,उचेहरा , बाजारों में ग्रामीण स्तर के लोगों ने जमकर खरीदारी की आभूषण एवं बर्तनों को दुकानों पर भीड़ देखने के मिला।महिलाओं द्वारा बर्तन एवं आभूषण की दुकानों पर सुबह से ही शाम तक खरीदारी करते नजर आई।

बाजारों में मिट्टी के दिए  व रंग बिरंगी की झालर लाइट से लेकर खाने पीने के भी दुकानों चल पर नजर आया इससे बाजार सजा रहा।

त्योहारों के मदे नजर रखते हुए शिकारगंज एवं रामपुर चौकी प्रशासन गस्त करते हुए नजर आए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad