चंदौली (मीडिया टाइम्स)। पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली के कुशल निर्देशन में अपराध व अपराधियो पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के
दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में जनपद चन्दौली क्षेत्र में आये दिन हो रही लगातार चोरी को रोकने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय से टीम गठित कर मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र चन्दौली के भिन्न भिन्न स्थानों से चोरी करने वाले गिरोह के 05 सक्रिय सदस्यो को चोरी के 09 अदद मोबाइल फोन व एक अदद पल्सर मोटर साइकिल व एक अदद बुलेट मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना चन्दौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 299/23 धारा 379/411/414/401 भादवि व मु0अ0सं0 300/23 धारा 379/411/414/401 भादवि में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
इस गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के विवरण मे राजीव कुमार सिंह थाना चन्दौली, अमित मिश्रा थाना व जिला चन्दौली, विजय राज थाना व जिला चन्दौली, अशोक सिंह थाना व जिला चन्दौली, बन्टी सिंह थाना व जिला चन्दौली, ओम प्रकाश पाण्डेय थाना व जिला चन्दौली, चन्द्रशेखर यादव थाना व जिला चन्दौली, चन्दन वर्मा थाना व जिला चन्दौली, संजय पटेल थाना व जिला चन्दौली, कुलदीप थाना, सागर यादव थाना व जिला चन्दौली उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment