चंदौली (मीडिया टाइम्स)। सकलडीहा, कुष्ठ सेवा आश्रम पड़ाव और श्री सर्वेश्वरी समूह प्रयागराज के संयुक्त तत्वधान में रविवार को ताजपुर अघोरेश्वर भगवार राम के रामसरोवर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्धाटन महाप्रभु के तैल चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
इस मौके पर आसपास गांव के हजारों गरीबों को वरिष्ठ चिकित्सकों की परामर्श पर दवा और जांच किया गया। स्वास्थ्य शिविर में सुबह से ही दवा और जांच कराने वालों को तांता लगा रहा।
स्वास्थ्य शिविर के उद्धाटन के दौरान संस्था के मंत्री डा. एसपी सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा भाव ही सर्वेश्वरी समूह का मुख्य साधना है। अघोरेश्वर महाप्रभु भगवान अवधूत राम सदैव गरीबों की सेवा में जुटे रहे। उन्हीं के मार्ग दर्शन में सर्वेश्वरी समूह लगातार कई वर्षो से इस प्रकार की कैम्प शिविर का आयोजन कराता है।
वही बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि अघोरेश्वर महाप्रभु गरीबों के मसीहा थे। सैदव दबे कुचले गरीबों की रक्षा और सेवा करते थे। हम सभी के लिये गौरव है जहां प्रभु अघेारेश्वर महाप्रभु का श्रीचरण पड़ा है। इसके पूर्व स्वास्थ्य शिविर में हार्ट, नेत्र महिला, बाल रोग, स्कीन,शूगर, बीपी,यूरिन, मलेरिया सहित विभिन्न प्रकार बिमारियों की जांच व परामर्श के साथ डेढ़ हजार लोगों केा दवा वितरण किया गया।
इस मौके पर डा.यूपी सिंह, डा.बीपी सिंह,डा. संजय, डा.हरिशंकर, रविन्द्र प्रताप सिंह, पोप सिंह, शिवाजी सिंह, दुर्गा पांडेय, पृथ्वीपाल सिंह,पारस सिंह,डा.आशिष सिंह,डा. विवेक सिंह, विक्की सिंह, बिट्टू सिंह,रामउजागिर गोंड, कोतवाल विमलेश मौर्य,डा. कमला मिश्रा, डा. मंजू सिंह,डा. पदमा मिश्रा आदि रहे।
No comments:
Post a Comment