बिना नम्बर प्लेट के चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ 1 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, November 30, 2023

बिना नम्बर प्लेट के चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ 1 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद चन्दौली में आपराधिक घटनाओं एवं अपराधियों पर रोकथाम एवं गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु दिये गये

आदेश-निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली विनय कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय के निर्देशन में थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 सन्तोष कुमार मय पुलिस टीम द्वारा धानापुर चहनियां मार्ग पर प्राप्त आदेश निर्देश के क्रम में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था एक व्यक्ति जो बिना नम्बर के अपाची मोटरसाईकिल से आ रहा था। 

चेकिंग के क्रम में रूकने हेतु इशारा किया गया तो अपाची सवार व्यक्ति रूकने का बहाना करते हुए। अपाची मोटरसाईकिल को मोड़कर वापस भागने का प्रयास किया कि मौजूद पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति को मोटरसाइकिल के रोक लिया गया। 

जिससे उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम विपिन सिंह राजभर पुत्र रामवृक्ष निवासी ग्राम खरखोलिया थाना धानापुर जनपद चन्दौली बताया भागने का कारण पूछने पर बताया कि साहब यह अपाची मोटरसाइकिल चोरी की है। जिसे मैंने लाट भैरव मकदुम शाह बाबा आदमपुर वाराणसी से जुलाई 2022 में चुराया था। जिसे मैं अपने पास रखता हूं तथा आवश्यकतानुसार प्रयोग करता था। आज आप लोगों को वाहनों की चेकिंग करते देखा तो वापस मुड़कर भागने का प्रयास किया कि आप लोगों ने पकड़ लिया। वाहन को देखा गया तो उसके पीछे नम्बर प्लेट मौजूद नहीं है तथा आगे महाकाल अंकित है।  


पकड़े गये व्यक्ति विपिन सिंह राजभर पुत्र रामवृक्ष निवासी ग्राम खरखोलिया थाना धानापुर जनपद चन्दौली का यह कार्य अन्तर्गत धारा- 411,414 भादवि का अपराध है। जिसे कारण गिरफ्तारी बताते हुए दिनांक 29.11.2023 को हिरासत पुलिस में लेकर अपाची मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस में लिया गया। बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad