साइबर क्राइम सेल ने कराया पैसा वापस, 10 हजार रुपये की हुई थी ठगी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, November 9, 2023

साइबर क्राइम सेल ने कराया पैसा वापस, 10 हजार रुपये की हुई थी ठगी

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। आजकल फ्राड करने वाले तरह- तरह के तरीके अपनाते हुए लोगो को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल रहे है इसी क्रम में श्री रतन बाबु पुत्र लल्लन यादव निवासी ग्राम अदलहाट थाना रानीबाग फतेहपुर जनपद मिर्जापुर को फ्राडर द्वारा फोन काल के माध्यम से बातों में  भ्रमित कर  कुल 10000/- रु0 का फ्राड  कर लिया गया था।



जिससे सम्बन्ध में  वादी रतन बाबु द्वारा दिनांक 04.09.2023 को  फ्राड होने के सम्बन्ध में  पुलिस अधीक्षक चन्दौली के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया था कि जिस प्रा.पत्र पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार व उपर पुलिस अधीक्षक, विनय सिंह व पुलिस उपाधीक्षक, आशुतोष द्वारा प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव मय साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए  वादी रतन बाबु को हुए कुल 10000/-रु0 धनराशि वापस कराये गये।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad