बीआरसी चहनियां पर 125 दिबयांग बच्चों को बाटा गया उपकरण - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, November 25, 2023

बीआरसी चहनियां पर 125 दिबयांग बच्चों को बाटा गया उपकरण

चहनियाँ ( मीडिया टाइम्स )। समग्र शिक्षा के अन्तर्गत समेकित शिक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को  6-14 वर्ष के दिव्यांग बच्चे श्रवण वाधित दृष्टी बाधित शारिरीक़ अक्षमता को एलिम्को कानपुर के सहयोग से सहायक उपकरण  यन्त्र बी0आर0सी0 चहनियां पर उपलब्ध कराया गया।

मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी /खंड विकास अधिकारी चहनियां दिब्या ओझा ,खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार चतुर्वेदी व राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह द्वारा ऐलिम्बीको के सहयोग से श्रवण बाधित दिव्यांग बच्चों को हियरिंग ऐड तथा दृष्टि बाधित, एवम शारिरीक़ अक्षमता वाले दिब्यानग बच्चों को सहायक उपकरण यन्त्र उपलब्ध कराया  गया। 

इस अवसर पर दिब्या ओझा ने कहा कि इन बच्चों को उपकरण बहुत ही जरूरी है, दिब्यन्गों का सेवा करना सबसे बड़ा मानव धर्म है और हम सब का कर्तव्य बनता है इनका सेवा करना।

राजेश कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि सभी दिबयांग बच्चे उपकरण का लाभ ले और स्कूल अवशय जाए तभी हम लोगो का सपना पूरा होगा।अजय कुमार सिंह ने कहा कि आप लोग तन से दिबयांग हैं मन से नही आप लोग अपने दिमाग से निकाल दीजिये की हम दिबयांग हैं आप बड़ा से बड़ा काम कर सकते हैं। 

 इस दौरान मनोज गुप्ता ,ऐलिम्बिको के विशेसज्ञ आनंद  सिंह,नन्दलाल मौर्या दिलीप ,सत्यनारायण श्रवण तिवारी ,सुरेंद्र,योगेंद्र,अनिल विश्वकर्मा,अमरनाथ दुबे ,राजेश पांडेय शुभम यादव, अलका, अर्चना यादव ,रितेश,देवेंद्र कुमार गौतम ,आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad