चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। मुख्य सचिव महोदय उ.प्र.शासन/ निदेशक आयुर्वेद सेवाएं उ.प्र.,लखनऊ डी. ओ.वाराणसी, द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में दिनांक 10 नवंबर 23 को अष्टम आयुर्वे जबद दिवस, के उपलक्ष में, हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद,एवं आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान श्री धन्वंतरि जी के स्मृति में प्रतिवर्ष धनतेरस पर्व आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
जिस हेतु आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयुर्वेद दिवस 2023 की थीम Ayurved For one health. की टैग लाइन, हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद, Ayurved For every one. One every day ,पर आधारित कार्यक्रम आज दिनांक 8 नवंबर 2023 को पंचायत भवन,भटवारा,खुर्द, चकिया, चंदौली, में ग्रामीण किसान के बीच आयुर्वेद कार्यक्रम बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिसमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. बालमुकुंद प्रसाद व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश यादव ने विद्यालय के छात्रों को स्वास्थ्य के संदर्भ में आयुर्वेद के महत्व को बताया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. बालमुकुंद प्रसाद ने विद्यालय में उपस्थित किसान,ग्रामीण जनता व जनप्रतिनिधियों को स्वस्थ व्यक्ति में स्वास्थ्य की रक्षा एवम आयुर्वेद का योगदान,व आयुर्वेद संबंधी औषधि उपवन विकसित किए जाने के संबंध में बताते हुए आयुर्वेद से व्यवसाय की संभावना एवं अडूसा, अश्वगंधा, शतावरी, काली मूसली,सफेद मूसली, केवाच , कालमेघ,चिरायता गुडुची, आंवला,सदाबहार,आदि औषधीय पौधों का स्वास्थ्य में उपयोगिता व आयुर्वेदिक औषधि का व्यवसाय /उपयोग के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया।
साथ ही कार्यक्रम के अंत में डॉ. बालमुकुंद प्रसाद ने दिनांक ,09 व 10 नवंबर 2023 को क्रमश, जन स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद, व दिनांक 10 नवंबर 2023 को आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा व शैक्षणिक संस्थानों में हर्बल गार्डन की स्थापना हेतु अध्यापक गण व जनमानस को प्रोत्साहित किया।
साथ ही पंचायत परिसर में अनेक प्रकार के औषधि पौधों का रोपण भी किया गया ।कार्यक्रम में राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय सिकंदरपुर व भटवारा खुर्द,के कर्मचारी व फार्मासिस्ट श्री रामायण प्रसाद कुशवाहा, भटावारा,खुर्द के ग्राम प्रधान श्री निखिल पटेल, श्री शिव दयाल सिंह, व जनप्रतिनिधि आदि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत ही सराहनी योगदान किया।
No comments:
Post a Comment