सकलडीहा ( मीडिया टाइम्स )। चंदौली जनपद सहित प्रदेश में बेरोजगारी के साथ ही शिक्षकों की समस्या भी चरम पर है।
इसको लेकर समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष बैजनाथ यादव लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव से मिलकर पत्रक सौंपकर शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया।
कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की हालत खस्ता हो चुकी है। खासकर समाजवादी पार्टी की सरकार में वित्तविहीन शिक्षकों को भी मानदेय देने की घोषणा धरी की धरी रह गई। पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक आंदोलन करते चले आ रहे है । लेकिन इनकी एक नहीं सुनी जा रही है।
शिक्षकों की उम्मीद सिर्फ समाजवादी पार्टी की तरफ टिकी हुई है। यह मुद्दा भी पार्टी स्तर पर विधानसभा में उठाने की जरूरत है। शिक्षक तमाम तरह की समस्याओं में जकड़ा हुआ है।
No comments:
Post a Comment