चन्दौली। सकलडीहा पर एक कालेज की छात्रा के साथ उसी के गांव के लड़के द्वारा छेड़खानी व अभद्रता किए जाने की तहरीर प्राप्त हुई।प्राप्त तहरीर के आधार पर एक युवक द्वारा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली उम्र 20 वर्ष के विरुद्ध संबंधित धारा का मुकदमा दर्ज किया गया साथ ही अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीमों द्वारा प्रयास किया जाने लगा तथा कुछ ही समय में पंजीकृत अभियोग से सम्बंधित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
गौरतलब हो कि चन्दौली पुलिस द्वारा अपराधियों व अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता एवं अपराध करने वाले अराजकतत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता और उसके परिजनों से संपर्क कर उन्हें सुरक्षा हेतु आश्वस्त किया गया है।
No comments:
Post a Comment