चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में शराब व गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण मे पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे।
चेकिंग अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्र को जरिये मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर उ0प्र0 से बिहार राज्य होते हुए गोवंशीय पशुओं को क्रूरता पूर्वक पिकप वाहन टाटा मैजिक में क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्र के कुशल नेतृत्व निर्देशन में चौकी प्रभारी धरौली उ.नि. आलोक कुमार सिंह मय हमराहियान द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर चौकी धरौली अंतर्गत शिव मंदिर के पास से पिकप वाहन टाटा को एक शातिर पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया तथा एक पशु तस्कर विकाश मौर्या पुत्र मोहनलाल मौर्या निवासी करन डाडी धनपालपुर वाराणसी भागने में सफल रहा। पकड़ं गये पिकप वाहन टाटा मैजिक से कुल 06 राशि गोवंशों को बरामद कर लिया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना सैयदराजा पर मु0अ0सं0 236/2023 धारा 3/5/ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
No comments:
Post a Comment