आकांक्षा हॉस्पिटल फेक्चर एन्ड ट्रामा सेन्टर के मनबढ़ स्टाप ने खबर चलाने पर दी पत्रकार को धमकी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, November 7, 2023

आकांक्षा हॉस्पिटल फेक्चर एन्ड ट्रामा सेन्टर के मनबढ़ स्टाप ने खबर चलाने पर दी पत्रकार को धमकी

मिर्ज़ापुर ( मीडिया टाइम्स )।  खबर चलाने से आक्रोशित दबंग आकांक्षा हॉस्पिटल फेक्चर एन्ड ट्रामा सेन्टर के स्टाप द्वारा पत्रकार को दी गाली और जान से मारने की धमकी।

पुरा मामला मिर्ज़ापुर जिले से है, जहां एक पत्रकार द्वारा आकांक्षा हॉस्पिटल फेक्चर एन्ड ट्रामा सेन्टर का खबर प्रकाशित किया गया था। 

जिससे नाराज वहा के स्टाप आशुतोष मिश्रा ने पत्रकार को फोन कर सीधा गाली गलौज करने लगा यही नही जब पत्रकार उनसे अपने बात बोलने को बोला तो उसको जाति सूचक और भदी भदी गाली  दिया गया और हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता हमारा पहुँच ऊपर तक है कह कर धमकी दिया गया।

वही मामला यही  ही खत्म होता है जानकारी के लिए आपको बता दें कि इन झोला छाप डॉक्टरों और मानकविहीन इस हॉस्पिटलों पर कार्यवाही कब होगी। हर आये दिन कोई न कोई दुर्घटना ऐसे हॉस्पिटलों में होती रहती है, वही संबधित अधिकारी जांच के नाम पर कोरमपूर्ती कर रहे हैं और बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहे हैं।

वही अब देखना यह है कि मामला का उजागर होने पर संबंधित अधिकारी इस मानक विहीन हॉस्पिटल पर क्या कार्यवाही करते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad