चकिया(मीडिया टाइम्स)। सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया चंदौली में डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह के संजोकत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत पोस्टर एवम् क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन अनेक छात्र छात्राएं प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में डॉ प्रियंका पटेल, श्री विश्व प्रकाश शुक्ल एवम् डॉ अंकिता सती आदि प्राध्यापक गण की भूमिका रही।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.ए तृतीय सेमेस्टर की हबीबा बानो द्वितीय स्थान बी.ए प्रथम सेमेस्टर की सुप्रिया सिंह एवम् तृतीय स्थान बी.ए प्रथम सेमेस्टर की आंचल कुमारी ने प्राप्त किया और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान टीम बी (सुप्रिया सिंह, संजीदा खातून, खुशी कुमारी) द्वितीय स्थान टीम सी एवम् डी (तेजस्वी त्रिपाठी, जय हिंद, कौशल तथा शनि, लकी जयसवाल, सूरज विश्वकर्मा ) एवम् तृतीय स्थान टीम ए (संजना जयसवाल, सैय्यद बानो, हबीबा बानो) आदि ने प्राप्त किया है।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सरवन कुमार यादव, सन्तोष कुमार डॉ कलावती, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह एवम् देवेन्द्र बहादुर सिंह आदि कर्मचारीगण सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment