प्रतिबंधित पहाडियों से और वन विभाग की साठगांठ से चल रहा अवैध खनन का धंधा।
अवैध खनन की शिकायत पर मौके पर पहुंची पत्रकारों की टीम ने डीएफओ से अवैध खनन की शिकायत।
डीएफओ की फटकार के बाद मौके पर पहुंचे देवेंद्र कुमार वन दरोगा ने अवैध लदे बोल्डर को मौके से भगाया।
वन दरोगा का इशारा पाते ही अवैध रुप से बोल्डर लदा ट्रैक्टर रास्ते मे ही ढोका गिराकर फरार।
पत्रकारों की टीम को देखते ही वन दरोगा देवेंद्र कुमार भागे
अवैध खननकर्ताओं से दरोगा की चल रही सांठगांठ।
शिकारगंज के बोदलपुर का मामला।
No comments:
Post a Comment