चहनियां ( मीडिया टाइम्स )। चंदौली दीपावली पर्व के मद्देनजर शुक्रवार को राहुल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल महुअरकला में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी कक्षाओं के छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रंगोली बनने के बाद मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक आनन्द तिवारी सोनू ने गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत किया। प्रतियोगिता के दौरान छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगोली में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, देश के सम्मान में तिरंगा आदि बनाकर सजाया।
इस दौरान विद्यालय प्रिंसिपल बृजेश सिंह ने कहा कि रंगोली अपने आप मे देखने के बाद उत्साह आता है। बच्चो द्वारा यह कलाकृति में संस्कृति झलक रही है। डायरेक्टर डाक्टर शशिभूषण तिवारी ने छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए धनतेरस व दीपावली की शुभकामना दिया।
पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल परमात्मा वर्मा, विनोद कुमार, नदीश तिवारी, प्रदीप तिवारी, अविनाश, सूरज, संदीप, देवेंद्र प्रताप, अभिमन्यु, योगेश, बीपिन, इन्डिका, प्रशान्त कुमार सहित सभी शिक्षक व छात्रगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment