अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चन्दौली पुलिस द्गारा की जा रही लगातार कार्यवाही, थाना बलुआ पुलिस द्वारा शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार
प्राथमिक विद्यालय बंशीपुर में चोरी की घटना को दिया था अंजाम, भिन्न-भिन्न जगहों पर घूम फिर कर आस-पास के क्षेत्रों में करता था चोरी की घटनाएं
चन्दौली(मीडिया टाइम्स)। पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय विनय कुमार सिंह तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश राय के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक महोदय श्री विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 अनिल कुमार यादव मय हमराह का0 प्रवीन कुमार सिंह के मुखबिर सूचना पर ग्राम चहनियां से मु0अ0सं0 179/23 अन्तर्गत धारा 380/457/411 भादवि में प्रकाश में आये अभियुक्त 1. सतीश यादव पुत्र रामू यादव निवासी ग्राम चहनिया थाना बलुआ जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा विवेचना प्रचलित है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दि0 16/ 17-08-2023 की रात्रि में प्राथमिक विद्यालय बंशीपुर में अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक कक्ष, कक्षा 2 व आंगनबाड़ी कक्ष में ताला तोड़कर सामान दो सीलिंग फैन, खेल सामग्री शिक्षण सहायक सामग्री, 09 कुर्सी, वेटिंग मशीन, घड़ी, चाभी, स्लेट आदि की चोरी हुई थी । जिसके सम्बन्ध में मुकदमा वादी संतोष कुमार मिश्र प्रधानाध्यापक प्र0वि0 वंशीपुर के द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पूछताछ अभियुक्त.......... अभियुक्त सतीश यादव पुत्र रामू यादव निवासी ग्राम चहनिया थाना बलुआ जनपद चन्दौली से पूछताछ करने पर बता रहा है कि भिन्न-भिन्न जगहों पर घूम फिर कर आस-पास के क्षेत्रों में चोरी की घटना करता रहता है। जो पैसा मिलता है। उससे अपना जीविकोपार्जन करता हैं । दिनांक दि0 16/ 17-08-2023 की रात्रि में प्राथमिक विद्यालय बंशीपुर में जो चोरी हुई थी वह मैंने अपने साथियों 1. राजकुमार राय पुत्र हरिकेश राय निवासी ग्राम रमौली थाना बलुआ जनपद चन्दौली 2.राजू राय पुत्र चन्द्रिका राय निवासी ग्राम- रमौली थाना बलुआ जनपद चन्दौली के साथ मिलकर किया था ।
इस गिरफ्तारी करने वाली टीम में विनोद कुमार मिश्र थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2. उ0नि0 अनिल कुमार यादव थाना बलुआ जनपद चन्दौली
3. का0 प्रवीन कुमार सिंह थाना बलुआ जनपद चन्दौली
No comments:
Post a Comment