टांडाकला में जल निगम का पानी न मिलने से आक्रोषित ग्रामीण बाल्टी लेकर किया प्रदर्शन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, November 22, 2023

टांडाकला में जल निगम का पानी न मिलने से आक्रोषित ग्रामीण बाल्टी लेकर किया प्रदर्शन

चहनियां ( मीडिया टाइम्स )। टाण्डाकला में जल निगम पानी टंकी शो पीस बन कर रह गया है। विगत 15 दिनों से टंकी का मोटर जल गया है। इससे टांडा बाजार सहित सोनबरसा व टांडा खुर्द ग्राम सभा के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। 

अधिकारियों व ग्राम प्रधान की लापरवाही से पानी के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। मजबूरन हैंड पंप का आर्सेनिक पानी पीना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारीयो की लापरवाही से ग्रामीणों ने खाली बाल्टी के साथ प्रदर्शन कर चेतावनी दिया।

टांडाकला स्थित जल निगम पानी टंकी से सोनबरसा, टांडा खुर्द, नाथूपुर आदि ग्राम मिलाकर 500 कनेक्शन धारी है। यहां विगत 15 दिनों से टंकी की मोटर जली पड़ी है। जिसके कारण ग्रामीण को पानी सप्लाई नहीं मिल पा रही है। दीपावली व छठ पूजा पर ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पाया। लोगो को इधर-उधर भटक कर सरकारी हैंडपंप पर घंटों लाइन लगाना व तू तू मैं मैं  करना पड़ता है।

ग्रामीणों को मजबूरी में आर्सेनिकयुक्त पानी पीना पड़ रहा है। जिससे आक्रोषित होकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय अधिकारीयो व कर्मचारियों को सूचना देने के बाद भी बनवाने की जरूरत नही समझी गयी । यहां हैण्डपम्पों से निकलने वाला पानी आर्सेनिक युक्त है । जिसकी जांच भी किया गया है।

प्रदर्शन करने वाले मुनिवर प्रजापति, जगदीश प्रजापति, मालती देवी, चंद्रा देवी, लक्ष्मी चौरसिया, विनय जायसवाल, दरोगा कनौजिया,बालमुकुंद प्रजापति, अमित वर्मा, संजय गुप्ता, दुल्डूल निषाद,जितेंद्र प्रजापति, रोहित पांडे,मखनचु प्रजापति,जनार्दन विश्वकर्मा आदि लोगों ने प्रदर्शन करते हुए उच्चाधिकारीयों को अवगत कराया की जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था नहीं की गई तो हम लोग सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad