बिन डॉक्टर के संचालीत हो रहा ट्रामा सेन्टर, अप्रशिक्षित कर रहे इलाज - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, November 6, 2023

बिन डॉक्टर के संचालीत हो रहा ट्रामा सेन्टर, अप्रशिक्षित कर रहे इलाज

मिर्ज़ापुर( मीडिया टाइम्स )। चंदौली जिले से सटे मिर्ज़ापुर जिले के आकांक्षा हॉस्पिटल फेक्चर एंड ट्रामा सेन्टर का है, जहा बिना मानक के और जिम्मेदार के धडले से इलाज किया जा रहा है। ऐसे मे किसी भी बड़ी घटना का हो सकती है, और मरीजों की जान भी जा सकती है।



सूत्रों के अनुसार इस अस्पताल में मानक के अनुरूप न तो डॉक्टर हैं और न ही अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ। इस अस्पताल में इलाज के साथ ही असुरक्षित परिस्थितियों में विभिन्न गंभीर रोगों की सर्जरी भी की जाती। इनका नेटवर्क फैला हुआ है और इनके दलाल हर जगह मौजूद हैं। इन अस्पतालों के संचालकों से दलाल कमीशन लेकर मरीजों को अच्छे उपचार, अच्छे डॉक्टर का प्रलोभन देकर अस्पताल में पहुंचाते हैं। कई अस्पतालों में अप्रशिक्षित स्टाफ द्वारा उपचार व सर्जरी की जाती है।



 हॉस्पिटल और ट्रॉमा सेंटर चल रहे हैं। कोई अस्पताल दो कमरे में चल रहा है तो कोई किराए के मकान में। इनमें ज्यादातर में झोलाछाप इलाज के नाम पर मरीजों से वसूली कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad