चोरी की तीन एलईडी टीवी के साथ शातिर चोर गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, November 30, 2023

चोरी की तीन एलईडी टीवी के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

 फोटो: कोतवाली में चोरी की तीन एलईडी के साथ गिरफ्तार शातिर चोर



सकलडीहा। क्षेत्र में चोरी की घटना पर लगाम कसने के लिये कोतवाली पुलिस ने कमर कस लिया है। 


बुधवार को देर शाम साढ़े आठ बजे मुखबीर की सूचना पर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने तीन शातिर चोर को तीन एलईडी टीवी के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गये चोरो के खिलाफ पूर्व में धानापुर, बलुआ और सकलडीहा कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए तीनों को जेल भेज दिया।



सीओ राजेश कुमार राय के निर्देश पर कोतवाली पुलिस सकलडीहा चहनिया मार्ग पर वाहनों की जांच पड़ताल में जुटी थी। 


इसी बीच मुखबीर की सूचना पर केातवाल राजीव कुमार सिंह ने तेन्दुई पुर गांव के समीप तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। 

पकड़े गये चोरों ने चुराई हुई एलईडी टीवी को बेचने के लिये बोरा में भरकर जा रहे थे। 


पूछताथ के दौरान चहनिया कस्बा के मोनू खरवार, आकाश खरवार और विकास खरवार ने बताया कि पूर्व में सकलडीहा धानापुर और बलुआ में हुई चोरी की घटना में शामिल रहे। कुछ माह पूर्व जेल से छूटकर आये हुए थे। इस बाबत कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये चोरों के पास से तीन एलईडी टीवी के साथ एक चाकू बरामद किया गया है। तीनों के खिलाफ कार्रवाई करते जेल भेज दिया गया । गिरफ्तारी टीम में कोतवाल राजीव कुमार सिंह, कांस्टेबल अमर सिंह व विनय रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad