जेल में बन्द तीन गौ तस्करों पर गैंगेस्टर की कार्यवाही - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, December 1, 2023

जेल में बन्द तीन गौ तस्करों पर गैंगेस्टर की कार्यवाही

चहनियां ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में घटित हो रहे ऐसे अपराध जिसमे अपराधियो द्वारा नाजायज गैंग बनाकर अपराध किया जा रहा है। 

उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किया जा रहा है। ऐसे ही क्षेत्र में गैर जनपद के तीन सूरज कुमार, गुड्डू कुमार व दीपक सोनकर पर बलुआ पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत किया है, तीनो इस समय जेल में बन्द है।

              सैदपुर थाना जनपद गाजीपुर क्षेत्र के भिखारीपुर के रहने वाले सूरज कुमार पुत्र बंधन राम, गुड्डू कुमार पुत्र स्व0 राम लक्ष्मण गौड़ भिखारीपुर व सैदपुर के रहने दीपक सोनकर पुत्र स्व0 कुमार सोनकर जो विगत एक माह पूर्व गौ तस्करी करते हुए क्षेत्र में बलुआ पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया था । तीनो जेल में बन्द है, बलुआ पुलिस ने इन पर गैंगेस्टर के तहत कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत किया है।

इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर बिनोद मिश्रा ने बताया कि उक्त तीनों एक संगठित गोवंश तस्करों का आपराधिक गिरोह है। जो अंतर्जनपदीय स्तर पर सक्रिय होना पाया गया है। ये अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अपने गैंग के सदस्यों आर्थिक लाभ हेतु गोवंशों के बद्ध के आशय से क्रूरता पूर्वक बांधकर वाहन से ले जाने का अपराध करते थे, गोवंशों के बद्ध से जो पैसा मिलता था उससे जीविकोपार्जन करते थे।

इनके ऊपर गिरोह बन्द एवं समाज बिरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है। ऐसे गोवंश तस्करों को पकड़े जाने पर बक्शा नही जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad