धानापुर। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला बीट पुलिस अधिकारी एवं एंटी रोमियो टीमों द्वारा लगातार महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने सहित शोहदों व मनचलों पर सतर्क दृष्टि रखने के साथ ही चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान।
पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा जनपद चन्दौली में महिला सम्बन्धित अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में चलाये जा रहे एण्टी रोमियों अभियान के अनुपालन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली श्री विनय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी सकलडीहा महोदय श्री राजेश कुमार राय के निर्देशन में थानाध्यक्ष धानापुर प्रशान्त कुमार सिंह के नेतृत्व में एण्टी रोमियों टीम हे0का0 नींबूलाल व म0का0 रचना द्वारा लगातार स्कूल, कालेज, मार्केट के आसपास मौजूद रहकर महिलाओं लड़कियों के साथ अभद्रता करने वालें शोहदों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज एण्टी रोमियों टीम बस स्टैण्ड तिराहा धानापुर के पास मौजूद थी कि एक व्यक्ति महिलाओं को देखकर अश्लील इशारे व तेज तेज आवाज में गाने गा रहा था कि जिससे आने जाने वाली महिलाओं व लड़कियों को काफी परेशानी हो रही थी कि एण्टी रोमियों टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को हिरासत पुलिस में लेकर नाम पता पूछा गया तो अपना नाम विकास कुमार पुत्र वीरेन्द्र कुमार निवासी धानापुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष बताया। अभियुक्त को हिरासत में लेकर उसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
इस पुलिस टीम मे नींबूलाल- एण्टी रोमियों टीम थाना धानापुर जनपद चन्दौली, रचना- एण्टी रोमियों टीम थाना धानापुर जनपद चन्दौली उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment