धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन से लोगों में पनप रहा आक्रोश,जिम्मेदार अधिकारी नही कर रहे कोई कार्यवाही - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, November 3, 2023

धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन से लोगों में पनप रहा आक्रोश,जिम्मेदार अधिकारी नही कर रहे कोई कार्यवाही

 चहनियां/चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के हिंनौता, परासी, झोरी, टांडाखुर्द, मारूफपुर, जमालपुर ,महमदपुर, भूसौला, सरैया, बड़गावा, गुरेरा, मठिया, छपरा अगस्तीपुर, हुसेपुर  सहित कई गाँवों में ईंट भट्टा संचालक व अवैध खनन में लिप्त अन्य कई लोग सक्रिय हो गए है। जिससे आये दिन सैकड़ो ट्रैक्टर मिट्टी की खुदाई व धुलाई धड़ल्ले से हो रही है। खनन विभाग, वन विभाग व पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। वही टाण्डा जैसे सकरे बाजार से धड़ल्ले से ट्रैक्टर ले जाने से जाम लग जाता है । जिसे लेकर लोगो मे आक्रोश व्याप्त है ।

 


              जनपद के कई भागों में इस समय अवैध खनन करने वाले सक्रिय हो गये है। एक तरफ शासन द्वारा गंगा किनारे कटान रोकने व बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बाढ़ से बचाव के उपाय के तहत खनन पर प्रतिबन्ध लगाया गया है । वहीं दूसरे तरफ प्रशासन की मिली भगत से जेसीबी मशीन लगाकर इन क्षेत्रों में धड़ल्ले से खनन किया जा रहा है। इन सबसे बेखबर स्थानीय प्रशासन द्वारा दिखावे के लिए कभी कभार एक दो ट्रैक्टरों को सीज कर दिया जाता है। अवैध खनन से जहां बाढ़ और कटान की समस्या बढ़ रही है तो वहीं जमीन की उर्वरा शक्ति भी प्रभावित हो रही है। उपजाऊ खेत गढढों में तब्दील हो रहे है। लोगों की माने तो इस अवैध खनन में खनन विभाग की अनदेखी, निष्क्रियता व स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत दिखती है। दूसरी तरफ टाण्डा कला बाजार में जहां दो टेम्पू भी चला जाता है तो दोनो को क्रॉस कराने के लिए लोगो को मशक्कत करनी पड़ती है । ऐसे में टैक्टर जाने से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है । बाजार में जाम की स्थिति हो जाती है। 


 

        लोगों ने जिलाधिकारी से धड़ल्ले से चल रहे अवैध खनन पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगवाने की मांग किया है।


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad