चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये आदेश।
निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा मय हमराहियान द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु.अ.सं. 235/2023 में बंधक बनाकर मारपीट कर हत्या कर देने वाले दो नफर अभियुक्तगणों को उनके घर ग्राम मरुई से दिनांक 25.11.23 को समय 18.30 बजे गिरफ्तार किया गया।
आपको बताते चले की पिछले दिनों थाना क्षेत्र के मरूई में चोरी करने गए युवक की पिता-पुत्र द्वारा हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था। पुलिस आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुट गई थी।
मिली जनकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के महराजपुर गाँव निवासी युवक गोलू यादव (19) शनिवार को मरूई निवासी महेश सिंह के घर चोरी करने पहुँचा था। इस दौरान परिवार के लोग जग गए और भागते समय युवक को पकड़ लिया। इस दौरान गोपाल सिंह बेटे महेश सिंह ने साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी थी। जिसके बाद युवक को स्थानीय थाने लेकर पहुँचे और मुकदमा दर्ज कराया।
जिसके सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 18.11.2023 को ग्राम मरुई में अभियुक्तगण द्वारा गोलू यादव को घर पर बन्धक बनाकर मारने पीटने जिससे इलाज के दौरान गोलू यादव की मृत्यु हो गयी। जिसके सम्बन्ध मृतक के पिता द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थन
No comments:
Post a Comment