चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली डा0 अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती के आदेशानुसार अफराध एंव अपराधियो पर नियन्त्रण व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे
अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में विमलेश कुमार मौर्य प्रभारी निरीक्षक नौगढ के नेतृत्व में थाना नौगढ़ पर गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही।
अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में उ0नि0 रामभवन यादव चौकी प्रभारी हरियाबाध मय टीम द्वारा तलाश वाराण्टी के क्रम में निर्गत नबव, मु0स0 766/93 धारा 294 भादवि एस.सी. न0 440/2022 व अ0सं0 12/2026 धारा 363/376/313/504/506/120B भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट व ¾ पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment