शहाबगंज ( मीडिया टाइम्स )। सेमरा गांव में स्थित पानी की टंकी से होने वाली जलापूर्ति तीन महीनों से पूरी तरह ठप है। जिससे कस्बेवासी मजबूरन दूसरे के घरों से पानी लाकर दैनिक कार्य निपटा रहे हैं।
ग्राम समूह पेयजल योजना के तहत चार दशक पूर्व 2.50 लाख लीटर क्षमता का पानी की टंकी स्थापित किया गया था। जो देखभाल के अभाव में दम तोड़ रही है।
सरकार एक तरफ हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत गांव-गांव में पानी टंकी स्थापित करने के लिए जोर-शोर से कार्य कर रही है, लेकिन दूसरी तरफ सरकार की सेमरा गांव में जल निगम की ओर से इस टंकी से शहाबगंज, सेमरा, ब्लॉक मुख्यालय, अतायस्तगंज, सारिंगपुर, तकिया महड़ौर, रामपुर, अमरसीपुर, एकौना,विलासपुर सहित 22 गांव को पाइप बिछाकर पानी आपूर्ति की जाती थी लेकिन देखभाल के अभाव में दम तोड़ रही है। शिकायत के बाद भी कर्मचारी खामी को दूर नही कर रहे। इससे बाजार वासियों व ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
No comments:
Post a Comment