चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली डा0 अनिल कुमार के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश।
आज दिनांक 22.12 .2023 को मुखबिरी सूचना पर ग्राम महुअरकला में सेचन उर्फ बूढे यादव के घर में से समय 03.00 बजे अभियुक्तगण 1.सेचन यादव उर्फ बूढ़े यादव पुत्र स्व0 पोल्हावन यादव निवासी ग्राम महुअरकला थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र करीब 50 वर्ष 2.अनुराग यादव पुत्र संजय यादव निवासी ग्राम धोबही थाना चौबेपुर जिला वाराणसी उम्र करीब 21 वर्ष 3.अभिषेक तिवारी पुत्र स्व0 संजय तिवारी निवासी ग्राम महुअर कला थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष को मय चोरी के सामान 01 अदद बैटरी लुमिनस कम्पनी, 01 अदद इनवर्टर लुमिनस कम्पनी, 01 अदद साउण्ड बाक्स डीजे प्लस, 01 अदद झटका मशीन पोलो कम्पनी, 01 अदद बैटरी एक्साइड गोल्ड, 01 अदद समरसेबुल क्राम्पटन कम्पनी, 02 अदद एम्प्लीफायर मशीन, 01 अदद स्टार्टर केवीएस कम्पनी, 01 अदद इन्वर्टर माइक्रोटेक कम्पनी, 02 अदद साउण्ड एपकान कम्पनी, 01 अदद आटोमेटिक वोल्टेज स्टेबलाइजर, 02 अदद बैटरी एमरोन कम्पनी व 01 अदद सीज सुदा आटो वाहन के गिरफ्तार किया गया तथा 03 अन्य अभियुक्तगण 1. संदीप यादव पुत्र सेचन यादव उर्फ बूढ़े यादव निवासी महुअर कला थाना बलुआ जनपद चन्दौली 2. मनीष यादव पुत्र सेचन यादव उर्फ बूढ़े यादव निवासी महुअर कला थाना बलुआ जनपद चन्दौली 3.अंकित यादव पुत्र श्यामजी यादव निवासी ग्राम हिंगुतरगढ़ थाना धानापुर जनपद चन्दौली मौके से फरार हो गये। उपरोक्त चोरी के सामान के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 264/23 धारा 457/380 भादवि व मु0अ0सं0- 265/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment