दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर 4500 सीसीटीवी कैमरे लगाकर की जाएगी ट्रैक की निगरानी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, December 19, 2023

दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर 4500 सीसीटीवी कैमरे लगाकर की जाएगी ट्रैक की निगरानी

चन्दौल ( मीडिया टाइम्स )।  उत्तर मध्य रेलवे के दिल्ली-हावड़ा रूट पर करीब 4500 सीसीटीवी कैमरे लगाकर रेलवे ट्रैक, ट्रेनों और स्टेशनों पर करोड़ों रुपये खर्च कर बेहतर सुविधाएं देने के साथ सुरक्षित सफर पर खास ध्यान दे रहा है। हालांकि अभी बहुत सारे रूटों पर कैमरों की फिटिंग बाकी है। 

एनसीआर के तीनों मंडलों प्रयागराज, आगरा और झांसी के हर रूट पर कैमरों से निगरानी शुरू हुई तो इसके लिए 16 हजार कैमरे लगेंगे। 

रेलवे अफसरों का कहना है कि प्रयागराज, आगरा, अलीगढ़, ग्वालियर, कानपुर रूट पर अहम जगहों को चिन्हित किया गया है। दिल्ली-हावड़ा रूट के अहम सिग्नलों पर कैमरों को लगाने का काम चल रहा है। रेलवे की योजना है कि सिग्नलों के साथ ही रेलवे क्रॉसिंग, आरओबी, आरयूबी, आउटरों पर कैमरों लगाकर ट्रेनों की आवाजाही की रिकॉडिंग की जाए। इसके अलावा उन शहरों को भी चुना गया है जहां आबादी वाले इलाकों में रेल पटरियों पर ट्रेनें गुजरती हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad