चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव ने बताया कि प्रायः सड़कों पर गोवंश घूमते हुए पाये जा रहे हैं।
जिससे एक तरफ जहाँ ग्रामीणों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, वहीं दूसरी तरफ दुर्घटना की भी सम्भावना बनी रहती है। प्रदेश सरकार के कड़े निर्देश हैं कि सड़कों पर घूमने वाले सभी गोवंशों को तत्काल पकड़ कर गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित किया जाय।
इस सम्बन्ध में समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है कि ऐसे गोवंशों को तत्काल पकड़कर नजदीकी गोवंश आश्रय स्थल पर संरक्षित कराना सुनिश्चित करें।
इस संबंध में समस्त जन सामान्य को अवगत कराया जा रहा है, कि गोवंशों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई होने पर इसकी सूचना तत्काल मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (मोबाईल नम्बर-8765957942) पर या मुख्य विकास अधिकारी (मोबाईल नम्बर 9454465228) दें, ताकि समस्या का समाधान तत्परता से कराया जा सके।
No comments:
Post a Comment