धानापुर ( मीडिया टाइम्स )। कस्बा स्थित बीआरसी परिसर में मंगलवार की दोपहर प्राथमिक शिक्षक संघ धानापुर के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
यह आयोजन जिला क्रीड़ा प्रतियोगिता में लगातार आठवी बार धानापुर के जिला चैंपियन होने के उपलक्ष्य में रखा गया था। विदित हो कि बीते 7 और 8 नवम्बर को जिले नौगढ़ ब्लाक में जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। जिसमे 237 अंक पाकर धानापुर ने प्रथम स्थान हासिल किया था। जिसमे वहां उपस्थित ब्लाक के खेल अनुदेशक और शिक्षकों का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण रहा। इस उपलब्धिता के हर्ष में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप सिंह एवम ब्लाक महामंत्री शांतन्तु यादव ने जिला रैली में प्रतिभाग करने वाले खेल अनुदेशको और टीम प्रभारी शिक्षकों को सम्मानित किया।
सम्मान पाने वालों में ब्लाक व्यायाम शिक्षक दिलीप कुमार, जय प्रकाश सिंह, नारद यादव, मनीष सिंह, प्रकाश सिंह, मनोज यादव, नत्थू यादव, बीनू यादव सहित शिक्षक सुधीर यादव, कमलेश कुमार, सहित आधा दर्जन शिक्षक शामिल रहे। ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि धानापुर 8वी बार जिला चैंपियन हुआ है जिसका पूरा श्रेय हमारे खेल अनुदेशको को जाता है। इनके ही अथक परिश्रम से बच्चों की तैयारी कराई जाती है। इनके मेहनत की जितनी भी प्रसंसा की जाए वह शब्दो मे कम है। वही ब्लाक महामंत्री शांतन्तु यादव ने कहा कि यह हमारे खेल अनुदेशक हमारे ब्लाक की शान है आज इनकी बदौलत पूरे धानापुर का गौरव बढ़ा है।
इस दौरान वहां खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश नरायन सिंह, देवेंद्र यादव ,धनश्याम सिंह, विजय बहादुर सिंह, धीरेंद्र सिंह, बृजेश सिंह, राजनाथ यादव, नीठोहर सत्यार्थी, पंकज राय, आदि अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment