स्वास्थ्य योजनाओं की उपलब्धियों को लेकर बैठक में हुई समीक्षा, ANM को कड़ी चेतावनी के साथ दिया निर्देश - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, December 8, 2023

स्वास्थ्य योजनाओं की उपलब्धियों को लेकर बैठक में हुई समीक्षा, ANM को कड़ी चेतावनी के साथ दिया निर्देश

चहनियां ( मीडिया टाइम्स )। स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी एएनएम के साथ प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 रितेश कुमार ने बैठक कर सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की उपलब्धियों के बारे मे बैठक कर समीक्षा किया। साथ ही सभी एएनएम को कार्य सुचारू रूप से करने का कड़ी निर्देश दिया।

            शासन के निर्देश पर चलायी जा रही योजनाओं को लेकर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 रितेश कुमार के द्वारा सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की उपलब्धियों की समीक्षा शुक्रवार की दोपहर को किया गया। बैठक में सभी उपस्थित एएनएम को जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ बंदन योजना, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, महिला व पुरुष नसबंदी आदि की उपलब्धि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत अर्जित करने हेतु विशेष प्रयास करने को निर्देशित किया।

जिन एएनएम की उपलब्धि कम थी उन्हें कड़ी चेतावनी के साथ कार्य मे सुधार का निर्देश दिया। बैठक में प्रभारी चिकित्साधिकारी ने विकसित भारत संकल्पयात्मक संचालन के दौरान स्वास्थय विभाग के द्वारा आयोजित किये जाने वाले गतिविधियों से अवगत कराया गया।

इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 रितेश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन जन तक पहुचाने के साथ ही योजनाओं को लाभ भी लोगो को मिलना चाहिए।

 जिसकी रिपोर्ट प्रतिदिन किन किन गांवो में व कितने लोग इन योजनाओं से लाभान्वित हुए है उसकी एक रिपोर्ट दिया जाये। इन योजनाओं में कुछ एएनएम कार्य मे ढिलाई बरत रही है जो ठीक नही है। लक्ष्य के सापेक्ष जल्द पूर्ण कर रिपॉर्ट प्रेषित करे । कार्यो में ढिलाई बरतने वाले कर्मियों को बख्शा नही जायेगा।

   बैठक में एचईओ राकेश प्रताप सिंह, एआरओ अशोक श्रीवास्तव, बीपीएम रोशन आरा, बीसीपीएम जयप्रकाश सिंह, फार्मासिस्ट मुकेश सिंह, अजय परमार, अर्चना मोदनवाल आदि कर्मी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad