बैठक को सिर्फ औपचारिकता ना बनाएं- डीएम - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, December 8, 2023

बैठक को सिर्फ औपचारिकता ना बनाएं- डीएम

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। जिलाधिकारी निखिल टी. फुडे की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के प्रस्ताव पर एमओयू हस्ताक्षरित करने वाले एवं उद्यम स्थापित करने वाले उद्यमियों ने अपनी समस्याओं को रखा। 

बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग अधिकारी द्वारा बैठक की पूरी तैयारी नहीं करके आने पर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आगे से विशेष ध्यान रखा जाए, बैठक से सभी संबंधित तैयारी सुनिश्चित रहे। 



रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 की महत्वपूर्ण सड़कों को अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए मार्गो को चौड़ी किया जाय ताकि भारी वाहनों को आने जाने में सहूलियत हो सकें। 

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पीडीडीयू नगर को निर्देशित करते हुए कहा कि रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 एवं फेज-2 में मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए अभियान चलाकर फागिंग की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।  

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद और मुख्यमंत्री रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत ऋण वितरण की प्रगति को उपयुक्त उद्योग को जिले में एलडीएम के सहयोग से तेजी लाने के निर्देश दिए। 

बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सहित उद्यमीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad